Uttar Pradesh news : आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम ने प्रवक्ता को बताया हार का जिम्मेदार

0
180
Spread the love

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय से ही समाजवादी पार्टी में चली आ रही रार एक बार फिर तेज हो गई है। पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव के सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात करने के बाद से राजनीतिक बयानबाजियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां के बेटे और सपा विधायक अब्दुल्ला आजम ने एक ट्वीट कर पार्टी प्रवक्ता पर ही निशाना साधा है। उन्होंने उन्हें पार्टी की हार के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया।

अब्दुल्ला आजम ने ट्वीट में लिखा है कि अभी एक बयान मेरे संज्ञान में आया है जो समाजवादी पार्टी के एक प्रवक्ता साहब ने दिया है। ये वही लोग हैं जो आज समाजवादी पार्टी की हार और बर्बादी के जिम्मेदार हैं। मेरी ऐसे लोगों से गुजारिश है कि वो अपने स्तर तक की ही बात करें। आजम खां साहब तक न जाएं वरना बात निकलेगी तो दूर तक जाएगी। असम में अब्दुल्ला आजम ने इस ट्वीट के जरिये सपा के पूर्व एमएलसी पर निशाना साधा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रसपा के मुखिया शिवपाल सिंह यादव के ट्वीट के बाद पूर्व एमएलसी ने एक बयान दिया था, जिसे लेकर अब्दुल्ला आजम नाराज हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात के बाद रामगोपाल के यह बताने पर कि वह कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के सवाल पर मुख्यमंत्री से मुलाकात करने गये थे। शिवपाल सिंह यादव ने एक ट्वीट कर कहा कि न्याय की यह लड़ाई अधूरी क्यों है ? आजम खान साहब, नाहिद हसन, शहजिल इस्लाम और अन्य कार्यकर्ताओं के लिए क्यों नहीं ?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके जवाब में पूर्व एमएलसी ने शिवपाल यादव दवारा रामगोपाल यादव की मुख्यमंत्री से मुलाकात में मुस्लिमों का मुद्दा न उठाए जाने के मसले पर बुधवार को आजम खां पर तंज किया। उन्होंने कहा कि आजम खां के लिए सपा ने लड़ाई लड़ी। दरअसल पूर्व एमएलसी ने शिवपाल यादव के उस ट्वीट के जवाब में यह बयान दिया, जिसमें शिवपाल यादव ने रामगोपाल यादव पर कटाक्ष किया था कि उन्होंने मुसलमानों का मुद्दा क्यों नहीं उठाया ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here