Delhi Excise Policy : बीजेपी ने कहा- तिहाड़ में होंगे केजरीवाल के मंत्री

0
179
Spread the love

Delhi Excise Policy : केजरीवाल ने कहा- तुम सावरकर की औलाद हो, हमें जेल जाने से डर नहीं लगता

दिल्ली में अब नई शराब नीति को लेकर बीजेपी और आप आमने-सामने आ गये हैं। केजरीवाल सरकार पर आरोप है कि नई एक्साइज पॉलिसी के तहत घोटाले किये गये हैं, अब इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश एलजी ने कर दी है। एलजी के इस फैसले के बाद से बीजेपी, आम आदमी पार्टी और केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साध रही है। बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि जल्द ही केजरीवाल के मंत्री तिहाड़ में होंगे। केजरीवाल सरकार ने बहुत बड़ा घोटाला किया है। वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस की और बीजेपी पर जमकर पलट वार किया। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले सावरकर की औलाद हैं, आम आदमी पार्टी के नेता जेल जाने से नहीं डरते हैं।
बीजेपी ने कहा बीजेपी के नेता मजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार कट्टर बेईमान सरकार है। यह शिकायत मैंने सीबीआई को एलजी को एक्साइज पॉलिसी के ऊपर दी थी। आज गवर्नर साहब ने जो सीबीआई जांच की सिफारिश की है, उसके लिए मैं बधाई देता हूं। केजरीवाल के मंत्री और जिन-जिन लोगों ने पैसा लिया था, वे लोग बहुत जल्द तिहाड़ जेल में होंगे। केजरीवाल ने कहा एलजी के आदेश के बाद खुद सीएम केजरीवाल मैदान में उतरे और सिलसिलेवार तरीके से बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सीबीआई जल्द ही एक फर्जी केस में सिसोदिया को गिरफ्तार करने वाली है। मनीष एक कट्टर ईमानदार आदमी हैं, जिन पर झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं अब देश में नया सिस्टम लागू हो गया है। पहले तय किया जाता है किसे जेल भेजना है। फिर उसके खिलाफ फर्जी केस बनाया जाता है। जेल जाने की बात का लेकर केजरीवाल ने बीजेपी को सावरकर की याद दिला दी। उन्होंने कहा कि तुम्हे जेल से डर लगता होगा। तुम लोग सावरकर की औलाद हो, जिसने अंग्रेजों से माफी मांगी थी। हमें जेल से डर नहीं लगता। हम भगत सिंह को अपना आदर्श मानते हैं, जिन्होंने अंग्रेजों के सामने झुकने से मना कर दिया था और फांसी पर लटक गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here