Adani Business : अडानी लगाएंगे PVC की नई फैक्ट्री, SBI से मांगा 14 हजार करोड़ लोन

0
221
Spread the love

नई दिल्ली। अडानी ग्रुप देश में इन दिनों तेजी से अपने कारोबार का विस्तार कर रहा है। खबर है कि अडानी ग्रुप ने गुजरात के मुंद्रा में कोल टू पॉलिविनाइल क्लोराइड (पीवीसी) की एक फैक्टरी लगाने के लिए देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक से 14 हजार करोड़ रुपये के लोन के लिए संपर्क किया है। हाल के महीने में अडानी ग्रुप की आरे से दिये गये लोन प्रस्तावों में से सबसे बड़ा है। इससे पहले मार्च में अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए 12,770 करोड़ रुपये जुटाये थे। वहीं, पिछले महीने मुद्रा में अडानी ग्रुप की ओर से कॉपर फैक्टरी लगाने के लिए 6,071 करोड़ का लोन जुटाया गया था। बिजनेस न्यूज वेबसाइट मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक ये लोन अडानी ग्रुप की ओर से 15 साल की अवधि के लिए लिया जा रहा है। एसबीआई या कई बैंक में मिलकर एक कंसोर्टियम के जरिये ये लोन अडानी ग्रुप को दे सकते हैं। जैसा कि नवी मुंबई एयरपोर्ट को लोन देते समय बैंकों ने किया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि अडानी ग्रुप के पीवीसी प्रोजेक्ट में करीब 19 हजार करेड़ रुपये का निवेश होना है जो कि लोन और इक्विटी के जरिये किया जाएगा।

अडानी ग्रुप का नाम देश में सबसे अधिक कर्ज वाले कारोबारी समूहों में गिना जाता है। मौजूदा समय में ग्रुप के अंतर्गत अडानी एंटरप्राइज, अडानी पावर, अडानी ग्रीन, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी गैस और अडानी पार्ट जैसी कंपनियां हैं। अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों पर 2.18 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है।
फोर्ब्स बिलेनियर इंडेक्शन के मुताबकि अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति है। उनके पास करीब 116 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। अडानी से संपत्ति के मामले अब केवल दुनिया के तीन कारोबारी ही आगे हैं। इस लिस्ट में शीर्ष पर टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क है। उनकी संपत्ति 230 बिलियन डॉलर है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर फ्रांस की लक्जरी गुड्स बनाने वाली कंपनी एलएमवीएच के मालिक बर्नार्ड अर्नाल्ट और उनका परिवार है। उनकी संपत्ति 149 बिलियन डॉलर है। वहीं, तीसरे नंबर पर अमेरिकी ई-कामर्स कंपनी अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस का आता है। बेजोस के पास 138 बिलियन डॉलर की संपत्ति है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here