Pakistani Conspiracy : पुलिस ने कहा-तहरीक-ए-लब्बैक ने रचा षड्यंत्र
जयपुर। पाकिस्तानी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की हत्या का षड्यंत्र रच रहा है। यह जानकारी राजस्थान पुलिस ने दी है। पुलिस ने बताया है कि बार्डर पार कर पाकिस्तान से भारत आने वाला पाकिस्तानी नागरिक रिजवान भी इसी संगठन से प्रभावित था। फिलहाल कई एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एडिशनल डीजीपी (इंटेलीजेंस) एस सेंगाथीर ने बताया कि पाकिस्तानी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक ने नुपुर शर्मा की हत्या के लिए योजनाएं बनाई हैं। पाकिस्तानी आतंकी रिजवान भी तहरीक-ए-लब्लैक से प्रभावित था। प्लॉन के अनुसार वह बॉर्डर पार भारत में प्रवेश करना चाहता था।
समाचार एजेंसी के अनुसार एस सेंगाथीर ने बताया कि पाकिस्तानी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक ने नूपुर शर्मा की हत्या के लिए योनजाएं बनाई हैं। पाकिस्तानी आतंकी रिजवान भी तहरीक-ए-लब्बैक से प्रभावित था। उनके प्लॉन के अनुसार, वह बार्डर पार भारत में प्रवेश करना चाहता था। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस समेत कई एजेंसियां अब रिजवान से पूछताछ कर रही हैं। यह वही संगठन है, जिसने बीते साल पाकिस्तान में इमरान खान सरकार को घेरने का काम किया था और पाकिस्तान में कई लोगों को मारा था। कथित तौर पर नूपूर शर्मा की हत्या के षड्यंत्र के साथ भारत आए शख्श को राजस्थान के श्रीगंगानगर में पकड़ा गया था।
दरअसल रिजवान १६ जुलाई को रात करीब ११ बजे हिंदुमलकोट सीमा चौके के पास पकड़ा गया था। पेट्रोलिंग टीम की वह संदिग्ध हालत में मिला था, जिसके बाद उसे तत्काल हिरासत में लिया गया। रिजवान के नूपुर शर्मा की हत्या करने आने की बात सामने आई है। पुलिस ने यह भी बताया कि यह व्यक्ति अपने मंसूबे पूरे करने से पहले अजमेर दरगाह जाने की तैयारी कर रहा था। फिल यह पुलिस हिरासत में है।