आजम खान के मीडिया प्रभारी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा-हमारे तो कपड़ों से भी उन्हें बदबू आती है 

0
202
Spread the love

द न्यूज 15 
लखनऊ।  क्या सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मो. आजम खां के समर्थक बहुत नाराज हैं। आजम खां के मीडिया प्रभारी ने तो अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को तो उनके कपड़ों में ही बदबू आती है। मतलब साफ है कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान उर्फ शानू ने सपा के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है।शानू यहां ही नहीं रुके उन्होंने कहा कि हम लोगों ने अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव को मुख्यमंत्री बनाया। पर अखिलेश यादव ने आजम खान को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया।
शानू ने दावा किया है कि उनके वोटों की वजह से ही सपा ने 111 सीटें सीटें जीती हैं। सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए फ़साहत ने कहा है कि  “दरी भी अब्दुल बिछाएगा, वोट भी अब्दुल देगा, जेल भी अब्दुल जाएगा।”
दरअसल आजम खां मौजूदा समय में जेल में बंद हैं। ऐसे में फसाहत ने आरोप लगाया है कि अखिलेश यादव ने आजम के लिए आवाज नहीं  उठाई। जेल से उन्हें बाहर लाने के लिए वह कुछ न कर सके। वे चुप हैं। उन्होंने जब सदन में भाषण दिया तो आजम खान का नाम तक नहीं लिया।
आजम के मीडिया प्रभारी ने हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज-18’ से बातचीत के दौरान बताया- यह दर्द और यह जख्म हैं…आप समझ रहे हैं कि हम किस कदर जी रहे हैं। ढाई साल से अब्दुल आजम साहब जेल में हैं, पर सपा ने कुछ नहीं किया। अखिलेश सिर्फ एक बार उनसे जेल में मिलने गए।
बकौल फसाहत, “हम किससे कहें? अखिलेश हमारे जख्मों पर मरहम तो लगा नहीं सकते, कम से कम हमारे आंसू ही पोंछ दें। रोचक बात है कि आजम खान के मीडिया प्रभारी की ओर से यह टिप्पणी ऐसे वक्त पर आई है, जब अखिलेश अपने परिवार के सियासी पचड़े में उलझे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here