झूठे वादे कर रही है सहारा इंडिया : विजय वर्मा 

0
492
Spread the love

राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के राजस्थान प्रभारी ने निवेशकों का पैसा न मिलने पर सहारा को कोसा 

द न्यूज 15 

जयपुर/उदयपुर। राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के राजस्थान प्रभारी विजय वर्मा ने कहा है कि वह भी सहारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव में निवेशकर्ता हैं। उन्होंने कहा है कि पीड़ित साथियों को अवगत कराना है कि सहारा इंडिया बार-बार बड़े बड़े अखबार में सर्कुलर के मार्फत झूठे आश्वासन दे रही है। कंपनी दावा कर रही है कि निवेशकों को एक-एक दिन का ब्याज मिलेगा। कंपनी दावा कर रही है कि निवेशकों का पैसा  पैसा सुरक्षित है। यह सही है। लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। बेवकूफ बनाया जा रहा है।उन्होंने कहा है कि विगत कुछ दिन पहले शिकायतकर्ता का भुगतान संबंधित ब्रांच ऑफर आया हुआ है पर  मैच्योरिटी तिथि तक का ही ब्याज उसके अंदर मेंटेन है। विजय वर्मा ने कहा है कि सहारा इंडिया के द्वारा कहा गया है कि एक-एक दिन का ब्याज दिया जाएगा। एक-एक दिन का ब्याज कहां गया ? जिन खातों को विगत 3 साल हो गए मेच्योरिटी को हुए और अब उस तारीख तक का ही ब्याज देना जिस दिन खाता पूरा हुआ है। उन्होंने कहा है कि सहारा से यह सवाल जरूर करें और उनसे लिखित में मांगे कि मैनेजर के पास क्या कोई सर्कुलर आया है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here