द न्यूज 15
नई दिल्ली। पेट्रो पदार्थों की मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार ने तेल से जनता से इतना लूटा है कि अंग्रेजी हकुमत को भी पीछे छोड़ दिया। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा है कि अंग्रेजी हुकूमत की तरह काम करते हुए मोदी अपने पहले कार्यकाल और इस कार्यकाल के दो वर्ष में तेल से जनता से ही 26 लाख 51 हजार 919 रुपये करोड़ कमाए हैं।
नई दिल्ली। पेट्रो पदार्थों की मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार ने तेल से जनता से इतना लूटा है कि अंग्रेजी हकुमत को भी पीछे छोड़ दिया। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा है कि अंग्रेजी हुकूमत की तरह काम करते हुए मोदी अपने पहले कार्यकाल और इस कार्यकाल के दो वर्ष में तेल से जनता से ही 26 लाख 51 हजार 919 रुपये करोड़ कमाए हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि हमारे देश में 26 करोड़ परिवार हैं। हर एक परिवार से मोदी सरकार ने सात साल में 1 लाख की लूट है। गौरव वल्लभ ने कहा है कि एक किसान को दिया जाता है छह हजार वापस ले लिया जाता है एक लाख। कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि सरकार को आम लोगों की चिंता नहीं है, यह सरकार आम आदमी की जेब काटकर अपनी जेब भरने में लगी है। लोग परेशानी से जूझते जूझते मर रहे हैं और सरकार है कि अपना खजाना भरने में लगी है। उधर एंकर संदीप चौधरी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए पूछा कि आपके शासित सूबे राजस्थान और महाराष्ट्र में तेल के रेट इतने ज्यादा क्यों हैं? उनका सवाल था कि दिल्ली के दामों से राजस्थान और महाराष्ट्र के दाम क्यों ज्यादा हैं ? उनका कहना है कि सरकारें आम आदमी की दिक्क्तें क्यों नहीं समझ रही हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि सरकार डीजल पर 32 तो पेट्रोल पर 28 रुपये की एक्साइज ड्यूटी ले रही है। उन्होंने सवाल किया कि कौन सा राज्य है जो इतनी अधिक ड्यूटी लेता है। उन्होंने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि केंद्र सरकार पीएम केयर्स फंड का कोई हिसाब नहीं दे रही है। उनका कहना है कि हिसाब पूछो तो सरकार कहती है कि हमने फ्री वैक्सीन लगाई है। कांग्रेस प्रवक्ता का सवाल है कि उनके पैसे से वैक्सीन लगाई जा रही है तो वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर लोगों की तस्वीर क्यों नहीं है ?