द न्यूज 15
लखनऊ। यूपी में योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को बीजेपी मेगा शो बनाने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि इकाना स्टेडियम में आयोजित होने वाले शपथ समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य और संघ के कुछ प्रमुख चेहरों के मौजूद रहने की संभावना है। वहीं अखिलेश यादव और मायावती को न्यौता दिया गया है। मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण कार्यक्रम में करीब 70,000 लोगों के आने की संभावना है।
19 को लखनऊ आ सकते हैं अमित शाह और रघुवर दास : होली के ठीक बाद भाजपा विधायक दल की बैठक में नेता का चुनाव हो जाएगा। विधायक दल की बैठक 19 या 20 मार्च को हो सकती है जबकि 21 मार्च को योगी सरकार के शपथ ग्रहण की संभावना है। पार्टी सूत्रों की मानें तो शाह 19 मार्च को लखनऊ आ सकते हैं। उन्हीं की मौजूदगी में भाजपा विधायक दल की बैठक में नेता चुना जाएगा। नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा।
क्षेत्रीय, जातीय के साथ ही छवि का भी विशेष ध्यान : टीम योगी के हर सदस्य का चयन पार्टी 2024 को ध्यान में रखते हुए कर रही है। क्षेत्रीय, जातीय और वर्गीय संतुलन के साथ ही छवि का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राधामोहन सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डाॅ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल मौजूद रहे।
24 मार्च को शपथ ग्रहण होने की संभावना : पार्टी और सरकार से जुड़े सूत्रों की मानें तो योगी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह अब 24 मार्च को होने की संभावना है। इसे गृह नक्षत्रों के हिसाब से भी शुभ मुहूर्त बताया जा रहा है। 19 को राज्य सरकार होली की छुट्टी घोषित कर चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उस दिन गोरखपुर की सुप्रसिद्ध होली में उपस्थित रहेंगे। 20 मार्च को यदि उत्तराखंड में शपथ ग्रहण समारोह हुआ तो यूपी में विधायक दल की बैठक 21 या 22 मार्च को होने की संभावना है। जबकि योगी सरकार का शपथ ग्रहण 24 को हो सकता है। हालांकि पीएम मोदी की उपलब्धता भी देखी जा रही है।