नवजोत सिंह सिद्धू की पॉलिटिक्स क्या है? भगवंत मान की तारीफ कर बोले- नए युग की शुरुआत

0
208
Spread the love

द न्यूज 15  

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस चीफ के पद से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने न केवल पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान की तारीफ की बल्कि इसे नया युग भी करार दे दिया है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि पंजाब में नए माफिया विरोधी युग का आगाज हो गया है। बता दें कि भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कला में उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
सिद्धू ने एक ट्वीट में लिखा, ‘वही सबसे खुश इंसान होता है जिससे कोई  उम्मीद नहीं करता…भगवंत मान ने पंजाब में एक नए एंटी माफिया युग की शुरुआत कर दी है। उम्मीद है कि वह उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और पंजाब को फिर से सुधार के रास्ते पर ले चलेंगे। उनसे उम्मीद है कि वह लोगों को ध्यान में रखकर नीतियां बनाएंगे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here