जी-23 नेताओं को किनारे करना चाहती है कांग्रेस? राहुल गांधी ने कहा, अब युवाओं का भविष्य

0
198
Spread the love

द न्यूज 15

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है। रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि भविष्य में युवाओं पर ध्यान दिया जाना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि हमें भविष्य की  ओर देखने की जरूरत है। कांग्रेस के बड़े नेताओं को इस बात पर दुख भी हुआ।
जयराम रमेश ने कहा कि अपनी मांग बढ़ाने के लिए कांग्रेस को नये तरीके से सोचना चाहिए। हाल में हुए विधानसभा चुनाव में हुए नुकसान को लेकर बैठक में चर्चा की गई। रमेश की रणनीति पर AICC की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि इस बार 45 फीसदी ऐसे लोगों को टिकट दिया गया था जिनकी उम्र 45 साल से नीचे हैं। इसमें 40 फीसदी महिलाएं शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी इस तर्क से सहमत थे। उन्होंने कहा कि भविष्य में युवाओं पर फोकस किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पार्टी अच्छी रणनीति के साथ आगे बढ़े तो गुजरात चुनाव में भाजपा को हराया जा सकता है। हालांकि इस बैठक के एक दिन बाद ही पता चल गया कि राहुल गांधी की बात से बहुत सारे सीनियर नेता हैरान हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here