पिता ने बेटे तो पत्नी ने पति को किडनी देकर बचाई जान, ये है रिश्तों की खूबसूरत पटकथा

0
166
Spread the love

द न्यूज 15

नई दिल्ली । अमिताभ बच्चन अभिनीत मूवी हम का गाना इक दूसरे से करते हैं प्यार हम की पंक्तियां किडनी की बीमारी से पीड़ित एक परिवार पर सटीक बैठती हैं। दरअसल, किडनी की बीमारी से पीड़ित एक परिवार के सदस्यों का आपसी प्यार उन लोगों के लिए नजीर है, जो रिश्तों की अहमियत नहीं जानते।
इस परिवार के चार लोग एक किडनी पर सेहतमंद जीवनयापन कर रहे हैं। परिवार में पिता ने छोटे बेटे और पत्नी ने पति को किडनी दान कर समाज के सामने नजीर पेश की है।
दिल्ली के बालाजी एक्शन अस्पताल के किडनी रोग विभाग के डॉक्टर राजेश अग्रवाल ने बताया कि तीन साल पहले 48 वर्षीय मनोज अपने छोटे भाई 45 वर्षीय महेश का किडनी प्रत्यारोपण कराने आए थे। इसके कुछ समय बाद उन्हें खुद किडनी प्रत्यारोपण की जरूरत पड़ गई। तीन साल पहले महेश की जांच करने के बाद पता चला कि किडनी ट्रांसप्लांट के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है, तब मरीज के पिता विनोद ने किडनी दान देने पेशकश की। सभी मेडिकल जांच अनुकूल मिलने पर सफलतापूर्वक किडनी प्रत्यारोपण किया गया।
डॉ. राजेश बताते हैं कि कुछ माह पूर्व तीमारदार मनोज आकर मिले। उनकी स्थिति काफी गंभीर थी। मेडिकल जांच में दुर्भाग्यवश मनोज की भी किडनी खराब मिली। पिता विनोद छोटे बेटे को किडनी दान कर चुके थे। मनोज की मां का स्वर्गवास पहले ही हो चुका था, लिहाजा रक्त संबधियों में ऐसा कोई नहीं था जो मदद को आगे आए। डॉक्टर राजेश अग्रवाल बताते हैं कि अंगदान के मामले में ज्यादातर देखा जाता है कि पिता, पुत्री या पुत्र डोनर होता है, लेकिन इस मामले में मनोज की पत्नी जयश्री किडनी दान करने के लिए आगे आईं। जांच प्रक्रिया के बाद मनोज का किडनी प्रत्यारोपण किया गया। तीन माह बीत गए हैं। परिवार के सभी सदस्य बिल्कुल स्वस्थ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here