Russia-Ukraine Conflict : Russia और Ukraine के बीच होने वाले war कि एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। रूस ने यूक्रेन को तीन ओर से घेर लिया है। यूक्रेन की सीमा पर 1 लाख 30 हजार से ज्यादा सैनिक तैनात हो गए हैं। साथ ही रूस ने टैंक, भारी हथियार और मिसाइलें भी तैनात कर दी हैं। ऐसे में America ने यह आशंका जताई है कि रूस-यूक्रेन पर हमला कर सकता है। ऐसे में इस war को रोकने के लिए अमेरिका और Britain समेत पूरा NATO संगठन यूक्रेन का साथ दे रहा है। साथ ही इस युद्ध को रोकने का हर संभव प्रयास कर रहा है। वहीं युद्ध के तनाव के बीच खबर ये भी मिल रही है की अब रूसी सेना पीछे हटने लगी है।