
Claudius के इस आदेश का संत Valentine ने विरोध करते हुए Officers और Soldiers की Marriage करवाई। संत के इस विरोध से नाराज होकर King Claudius ने उन्हें 14 February के दिन फांसी पर चढ़ा दिया था। माना जाता है कि संत Valentine की याद में 14 February को ‘प्यार के दिन’ के रूप में Celebrate किया जाता है।