कोरोना वायरस (Coronavirus) बड़ों के साथ-साथ अब बच्चों को भी तेजी से अपने चपेट में ले रहा है. कोरोना की यह तीसरी लहर बच्चो के लिए ज़्यादा खतरनाक साबित हो रही है. ऐसे में केंद्र सरकार ने गुरुवार को 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कोविड से संबंधित नई गाइडलाइन्स जारी की हैं. ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से कोरोना के बढ़ते मामलों पर एक्सपर्टस के एक समूह ने कोरोना पर पहली की गाइडलाइन की समीक्षा की थी. इसके बाद बच्चों के लिए इस गाइडलाइन्स में कई नई चीजें शामिल की गई हैं.