सुषमा
पालघर। शिवसेना व आधार प्रतिष्ठान की ओर से पालघर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सौजन्य से रविवार 1 सितंबर 2024 को”स्वच्छ और सुंदर बोईसर, दौड़ेगा बोईसर तो फिट रहेगा बोईसर” के मद्देनजर बोईसर वर्षा मैराथन-2024 का आयोजन किया। इस मैराथन का शुभारंभ बोईसर शहर अंतर्गत ओत्सवाल एम्पायर में स्थित पिंक सिटी के सामने चित्रालय रोड से किया गया। बोईसर वर्षा मैराथन 2024 के सफल आयोजन हेतु कुल पांच वर्गो में विभाजित किया गया था।
बता दे कि पहले वर्ग में 14 वर्ष के बालक/बालिकाओं के लिए 3 किलोमीटर, दूसरे वर्ग में 17 वर्ष के बालक/बालिकाओं के लिए 5 किलोमीटर, तीसरे वर्ग में 19 वर्ष के युवक/युवतियों के लिए 6 किलोमीटर, चौथे वर्ग में पुरुष/महिलाओं के लिए 10 किलोमीटर की खुली प्रतियोगिता तथा पांचवे वर्ग में 55 वर्ष से अधिक नागरिकों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए 1 किलोमीटर दौड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।
स्वच्छ और सुंदर बोईसर केसाथ सेहत के लिए लाभदायक बताते हुए रोटरी क्लब ऑफ बोईसर तारापुर के रोटेरियन तथा तारापुर औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत स्थित मेसर्स गंगवाल हेल्थ केयर के निदेशक राकेश बी. आचार्य की 97 वर्षीय माता जी लक्ष्मी आचार्य ने मैराथन में हिस्सा लेकर सभी को आश्चर्य चकित कर दिया। लक्ष्मी आचार्य ने मैराथन में हिस्सा लेकर सभी लिए कौतूहल की केंद्र बनी रहीं।
जिसके पश्चात मैराथन के आयोजक आधार प्रतिष्ठान के अध्यक्ष महेंद्र सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बोईसर वर्षा मैराथन में हिस्सा लेने वाले सभी धावकों का उत्साहवर्धन करने के लिए पालघर पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटील, सीईओ भानुदास पालवे, सांसद डॉ.हेमंत विष्णु सावरा, जिला परिषद अध्यक्ष प्रकाश निकम, शिवशक्ति सामाजिक संघटना प्रमुख संजय ज. पाटील, भाजपा महासचिव अशोक वड़े, बोईसर वर्षा मैराथन के आयोजक व शिवसेना नेता जगदीश धोड़ी, वैभव संखे, सारावली सरपंच आनंद धोडी, कल्पेश धोडी, अतुल देसाई समेत अनेक गणमान्य लोग व जनप्रतिनिधि विशेष रूप उपस्थित रहे।