इस बीच, भारतीय वायु सेना के चार विमान यूक्रेन में फंसे 798 भारतीयों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट, हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट और पोलैंड के शहर ज़ेज़ॉ से लेकर बृहस्पतिवार को हिंडन वायुसैनिक अड्डे पहुंचे
द न्यूज 15
नई दिल्ली । रूस और यूक्रेन के बीच आज यानी तीन मार्च, 2022 को जंग का आठवां दिन है। यूक्रेन की राजधानी कीव और खारकीव में रूसी हमले तेज कर दिए गए हैं। विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कुछ समाचार चैनल्स ने बताया कि खारकीव में रक्षा विभाग के हेडक्वार्टर पर क्रूज मिसाइल अटैक किया गया है।
यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस की ओर से हमले तेज कर दिए गए हैं। इस बीच, अलर्ट करने वाले सायरन वहां बजने लगते हैं। कुछ टीवी मीडिया रिपोर्ट्स में वहां के मेयर के हवाले से बताया गया कि रूसी सैनिक कीव में घुसपैठ की कोशिश में है। वहीं, खारकीव में रात भर की गई बमबारी में आठ लोगों के मारे जाने की खबर है। मृतकों में कौन-कौन (मुल्क आदि) शामिल था? यह फिलहाल साफ नहीं हो सका है।
बता दें कि रूस और संकटग्रस्त यूक्रेन के बीच जंग फिलहाल जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां के दूसरे सबसे बड़े शहर खेरासन पर रूसी सेना का कब्जा हो गया है, जबकि कीव के भी कई हिस्सों में धमाके हुए। इस बीच, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा है कि एक-एक छात्र-छात्रा को वहां से भारत सुरक्षित लाया जाएगा।
क्या तुम्हारे पास झंडा है…यूक्रेन में मारे गए कर्नाटक के छात्र की परिजनों से आखिरी बातचीत
इस बीच, विदेश मंत्रालय की ओर साफ किया गया है कि यूक्रेन में कोई भी भारतीय को बंधक नहीं बनाया गया है और न ही उन्हें इस बारे में जानकारी है। दरअसल, बुधवार को कुछ खबरों में दावा किया गया था कि यूक्रेन में कुछ भारतीय छात्र-छात्राओं को बंधक बना लिया गया है।
उधर, खबर है कि यूक्रेन की तरह सोवियत संघ का हिस्सा रहा जॉर्जिया यूरोपियन यूनियन में हिस्सा बन सकता है। बता दें कि आज रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आठवां दिन है। पर युद्ध रूकने के आसार नहीं नजर नहीं आ रहे हैं।