The News15

बैटरी टेस्ट में 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित

Spread the love

समस्तीपुर/पूसा। जिले के राउम विद्यालय कन्या विष्णुपुर-बथुआ,पूसा में सोमवार को मशाल 2024 हेतु बैटरी टेस्ट में 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया। कम समय में दूरी तय करने वाले छात्र अंशुराज वर्ग 06, रवि कुमार वर्ग 07, राधा रमण कुमार वर्ग 08, जागरण कुमार 09, करीना कुमारी वर्ग 09 सहित कुल 12 छात्रों को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक बिन्देश्वर साह द्वारा बच्चों को और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया गया। साधना कुमारी, चन्द्रशेखर कुमार, कल्पना कुमारी, कमली कुमारी, संतोष कुमार, शालिनी, आरती, सपना, कुणाल कुमार, शेखर कुमार, अर्चना भारती, सिंधु कुमारी, अवधेश कुमार, दीपक कुमार, विजेन्द्र कुमार झा, मीरा कुमारी, नूतन सिंहा ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।