नयी दिल्ली । नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश की कमान संभालने जा रहे हैं। राष्ट्रपति भवन में उन्होने पद और गोपनीयता की शपथ ली। उनके साथ एनडीए के घटक दलों के कई मंत्री भी पद और गोपनीयता की शपथ ली।
बिहार से भी 8 सांसदों को मोदी कैबिनेट में मंत्रिपरिषद मे जगह मिली है। इनमें भारतीय जनता पार्टी की ओर से गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय को एक बार फिर मौका मिला है। इसके अलावे सतीश चंद्र दुबे शामिल हैं। वहीं जनता दल यूनाइटेड की ओर से ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर को भी मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। हम पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी और एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान भी केंद्रीय मंत्री बनाए गए हैं।