Site icon

7 दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

तुरकौलिया। सेमराटोला परशुरामपुर स्टेडियम में 7 दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। जिसका उदघाटन भोजपुरी गायक विनोद बेदर्दी, समाजसेवी कमरूद्दीन अंसारी व जिप प्रतिनिधि हेमंत किशोर वर्मा ने संयुक्त रूप से फीटा काटकर किया। पहले दिन का मैच सेमरा वेलवतिया और माधोपुर शेखटोली के बीच खेला गया। जहां टास जीतकर 12 ओवर के खेल में सेमरा वेलवतिया टीम ने 9 ओवर में 110 रन बनाते हुए आल आउट हो गए। जवाब में उतरी माधोपुर शेख टोली ने 7 ओवर में ही 2 विकेट गंवाते हुए लक्ष्य को पार करते हुए 111 रन बनाकर बड़ी आसानी से जीत हासिल कर ली। मैन आफ द मैच माधोपुर के नौशाद आलम को दिया गया। वही 65 रन बनाने वाले सोनू आलम को भी सम्मानित किया गया। कमेंटेटर की भूमिका फिरोज आलम व राजा बाबू व स्कोरर की भूमिका एमडी अब्दुल ने निभाई। मौके पर दर्शक दिर्घा में टूर्नामेंट अध्यक्ष समाजसेवी कमरूद्दीन अंसारी, आर्गनाइजर सागर अली, संरक्षक फिरोज आलम, आशिक अली, मुखिया प्रतिनिधि रीकेश श्रीवास्तव, मिनहाज आलम आदि मौजूद थे।

Exit mobile version