69वां रेल सप्ताह समारोह आयोजित

-उत्कृष्ट सेवा के लिए 53 रेलकर्मियों को मिला मंडल रेल प्रबंधक स्तरीय पुरस्कार
-सोनपुर मंडल को पूर्व मध्य रेल से मिली 8 शील्ड -अधिकारियों-कर्मचारियों के योगदान को सराहा गया

सोनपुर। सोनपुर मंडल मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित ’69वां रेल सप्ताह समारोह-2024′ में मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक भूषण सूद द्वारा उत्कृष्ट सेवा के लिए 53 रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व रेल सेवा पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इस दौरान उन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान मंडल की उपलब्धियों को साझा करते हुए बताया कि पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर में आयोजित समारोह में सोनपुर मंडल को कुल 8 शील्ड प्राप्त हुई हैं। उन्होंने इसे मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों के समर्पित योगदान का परिणाम बताया।

अपने संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी रेलकर्मियों को बधाई दी और कहा कि “पुरस्कार हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देते हैं, साथ ही हमारे कर्तव्यों के प्रति सजग बनाए रखते हैं।”

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी इस कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया।

इस मौके पर सोनपुर मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती मंजू सूद, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुमन कुमार तांती, विभिन्न विभागों के अधिकारी, यूनियन व एसोसिएशन पदाधिकारी, रेलकर्मी और स्काउट व गाइड के सदस्य उपस्थित थे। स्काउट व गाइड द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। समारोह का आयोजन कार्मिक विभाग द्वारा किया गया और इसका समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *