The News15

विवाह पंचमी में अयोध्या से 500 बाराती जनकपुरधाम आयेंगे

Spread the love

जनकपुरधाम। पांच साल के बाद विवाह पंचमी के अवसर पर अयोध्या से जनकपुरधाम पांच बाराती आयेंगे। उपयुक्त जानकारी विश्व हिन्दू परिषद के महासचिव राजेंद्र सिंह पंकज ने शुक्रवार को पत्रकारों को जानकारी दी है।
जनकपुरधाम में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि अयोध्या से गोरखपुर,बक्सर , पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, अहिल्या स्थान,बिसौल होते हुए बारात जनकपुरधाम पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि त्रेता युग को याद का आभास यह बारात कराती हैं। इस बारात में भारत के विभिन्न राज्यों के राम भक्त शामिल होंगे। इससे दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत होगें।बाराती में दर्जनों बाहन के साथ आयेंगे।बारात के स्वागत के लिए मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतिश कुमार सिंह, जनकपुरधाम के मेयर मनोज कुमार साह, मारवाड़ी सेवा समिति के अध्यक्ष निर्मल चौधरी , विश्व हिन्दू परिषद, नेपाल हिन्दू स्वयं सेवक,राम युवा कमिटी, महावीर युवा कमिटी सहित अन्य सामाजिक संगठन भी सक्रिय हैं तथा अपने स्तर से तैयारी के लिए बैठक आयोजित कर रही है। पत्रकार वार्ता के दौरान विश्व हिन्दू परिषद नेपाल के उपाध्यक्ष रघुनाथ साह, विश्व हिन्दू परिषद नेपाल धनुषा के अध्यक्ष संतोष साह सहित कई लोग उपस्थित थे।