मुजफ्फरपुर/बंदरा : प्रखंड के शिवशक्ति धाम बरियारपुर- मोहनपुर में धर्मादा कमिटी के तत्वाधान में आयोजित 5 दिवसीय महाशिवरात्रि यज्ञ महोत्सव सह संगीत सम्मेलन का 38 वां अधिवेशन शुक्रवार को चौठारी महोत्सव के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। शुक्रवार को ग्रामीण महिलाओं के द्वारा बाबा भोलेनाथ और मईया पार्वती का चौठारी महोत्सव मैथिली परंपरागत तरीके से मनाई गई। जिसके बाद प्रसाद वितरण के साथ यज्ञ का समापन हो गया।
गुरुवार की रात्रि मिथिला रत्न श्री कुंजबिहारी मिश्र एंड टीम के द्वारा झांकीयुक्त माता का भव्य जागरण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जय जय भैरवी से हुआ. राधा कृष्ण की झांखी, मिथिला की प्रसिद्ध जठ – जठीन की प्रस्तुति से दर्शक भाव – विभोर हो उठे. कुंजबिहारी मिश्र ने अपने गाये हुए सुमधुर भजनों से श्रोताओं का मन मोह लिया. पूरा शिवशक्ति धाम माता और महादेव के जयकारे से गुंजायमान हो उठा। इस दौरान धर्मादा कमिटी के द्वारा समस्त कलाकार, पियर थानाध्यक्ष पंकज यादव, आरिफ साउंड के ऑनर मो अलाउद्दीन को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में धर्मादा कमिटी के अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष कौशल किशोर ठाकुर, सीताराम सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, नारायण गिरी, रमेश ठाकुर, राघवेंद्र ठाकुर, संजीव ठाकुर, मुनचुन ठाकुर, अजीत शरण, अखिलेश गिरी, गौरव गिरी आदि सक्रिय रहे।