The News15

घर के दरवाजे से अगवा 4 साल का बच्चा 14 घंटे में बरामद

Spread the love

 पुलिस की तत्परता और सीसीटीवी फुटेज से मिली बड़ी सफलता

मोहन कुमार सुधांशु

वैशाली। रविवार की शाम वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के वभनटोली गांव में एक चौंकाने वाली घटना घटी, जहां बाइक सवार अपराधी ने अरविंद राय के 4 वर्षीय पुत्र शिवा यादव उर्फ श्रीयांश को उसके घर के दरवाजे से उठा लिया। घटना के समय शिवा अपनी बहनों के साथ घर के सामने खेल रहा था।

अपहृत बच्चे की मां सुनीता देवी ने गोरौल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि जब वह पास के एक घर में गई थीं, तो उसी दौरान उनकी बेटी ने देखा कि एक व्यक्ति शिवा को “चाचा के पास ले जाने” का बहाना बनाकर बाइक पर बिठाकर ले गया।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ महुआ सुमन सुरभ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम में आरक्षी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार, थानाध्यक्ष रौशन कुमार, और अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार शामिल थे।

पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला:

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और बच्ची के बयान के आधार पर इलाके में छापेमारी शुरू की। सोमवार सुबह कटहारा और हरिलोचनपुर थानों की सीमा पर स्थित महजीदिया गांव में एक बगीचे से शिवा को बरामद किया गया। बच्चा अकेला और डरा हुआ हालत में रोते हुए मिला।

पुलिस की सराहनीय कार्यवाही:

एसडीपीओ सुमन सुरभ ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई और सटीक जांच के कारण बच्चे को 14 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद किया जा सका। अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

परिवार में लौटी खुशी:

शिवा के सुरक्षित लौटने पर परिवार ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों और परिजनों ने पुलिस टीम की कार्यवाही की सराहना की।