The News15

गोरौल में 10 पैक्स के लिये 36 प्रत्यासियों ने पर्चा भरा

Spread the love

वैशाली । विशाली जिला के गोरौल प्रखंड में चल रहे नामांकन के तीसरे एवं  अंतिम दिन पैक्स चुनाव को लेकर कुल 26 अभ्यर्थियों ने  अध्यक्ष पद के लिये नामांकन का पर्चा  दाखिल किया। अब तक कुल दस पैक्सों के लिये कुल 36  प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिये नामांकन पर्चा भरा है .  अध्यक्ष पद के  प्रमुख उम्मीदवारों में  महमदपुर पोझा पंचायत से विकास कुमार एवं अनिल कुमार,लोदीपुर पैक्स से बैद्यनाथ राम, मनीष कुमार एवं अजय कुमार, कटरमाला पैक्स से उदय कुमार कुशवाहा, चंदन कुमार पासवान, कंचन देवी ,संतोष कुमार , रघुराज विहारी शरण एवं सोनी देवी, रूसुलपुर कोरीगांव पैक्स से अनिकेत कुमार, रंजन कुमार ,रंजीत कुमार एवं मदन पाल, इस्माइलपुर पैक्स से शांति प्रिया, मुकेश कुमार एवं रंजीत कुमार सिंह, भानपुर बरेबा पैक्स से शिव चन्द्र राय एवं सुरेश राय, सोंधो दूल्हा पैक्स से संतोष कुमार , ब्रज भूषण दुवेदी ,  दीपक  कुमार ,कुमारी लूना  रंजीत कुमार, एवं शेखर कुमार यादव, पिरोई समसुद्दीन से  धीरज कुमार एवं सत्येंद्र सिंह, बकसामा पैक्स से उमेश कुमार ,ऋषिदेव राय, विक्रम कुमार,  हरेंद्र राय, धर्मवीर कुमार, भुआलपुर उर्फ बहादुरपुर पैक्स से  राम सागर राय , निर्मला देवी ,अखिलेश कुमार, मनोज प्रसाद यादव एवं पिंकी कुमारी ने पर्चा दाखिल किया है। वही समाचार लिखे जाने तक सदस्यों का नामांकन प्रक्रिया  जारी था। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ उदय कुमार ने बताया कि 19 एवं 20 नवम्बर को सभी नामांकन पत्रों की सवीक्षा किया जायेगा। वही वैद्य नामांकन पत्रों की नाम वापसी 22 नवम्बर को लिया जायेगा।