The News15

वारिसनगर में 320 बोतल विदेशी शराब बरामद, कारोबारी फरार

Spread the love

पुलिस की छापेमारी जारी

वारिसनगर: बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वारिसनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 320 बोतल विदेशी शराब से लदी एक स्विफ्ट कार बरामद की है। हालांकि, शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
वारिसनगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरियारपुर गांव में शराब की तस्करी हो रही है। इस पर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष शशि शंकर कुमार और एलटीएफ अरुण अकेला की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान स्विफ्ट कार में लदी 320 बोतल ‘रॉयल ग्रीन व्हिस्की’ (कुल मात्रा 75.840 लीटर) बरामद की गई।
इस कार्रवाई के दौरान गोही निवासी सर्वजीत कुमार, मनियारपुर निवासी अमरजीत कुमार और यस कुमार अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने इनके खिलाफ थाना कांड संख्या 42/25 बिहार मद्य निषेध कानून की धारा 30(A) के तहत मामला दर्ज कर लिया है
थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही तस्करों को पकड़ लिया जाएगा।