The News15

मधेपुरा में 3 साल की मासूम खेलने के दौरान नहर में डूबी, दर्दनाक मौत

Spread the love

 मधेपुरा। बिहार के मधेपुरा जिले के भर्राही थाना क्षेत्र के सकरपुरा बेतौना गांव में गुरुवार देर रात को दर्दनाक हादसा हुआ। तीन वर्षीय रोहन कुमार, जो नहर किनारे खेल रहा था, फिसलकर नहर में गिर गया। बच्चा पानी के तेज बहाव में बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। मृतक रोहन कुमार सकरपुरा बेतौना वार्ड दो निवासी रंजीत ऋषिदेव का बेटा था। परिजनों ने बताया कि शाम करीब चार बजे रोहन घर के पास नहर किनारे खेल रहा था। अचानक पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया और बहने लगा। नहर के ऊपर से गुजर रहे लोगों ने रोहन को पानी में बहते देखा और तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिवार और ग्रामीणों ने मिलकर रोहन को खोजने का प्रयास किया। करीब आधा किलोमीटर दूर से उसका शव निकाला गया। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। रोहन अपने माता-पिता का सबसे छोटा बेटा था। उसके दो भाई और एक बहन हैं। माता-पिता मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। घटना के बाद से परिवार सदमे में है और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर साहुगढ़-2 पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपने एम्बुलेंस से शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचित किया। देर रात पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। मुखिया मुकेश कुमार ने बताया कि सकरपुरा बेतौना गांव के नहर किनारे करीब डेढ़ दर्जन महादलित परिवार रहते हैं, जिनके पास घर बनाने के लिए अपनी जमीन नहीं है। वे झोपड़ियां बनाकर गुजर-बसर कर रहे हैं। मुखिया ने जिला प्रशासन से अपील की है कि इन परिवारों को स्थायी जमीन और आवास उपलब्ध कराया जाए। मुखिया ने मृतक रोहन के परिवार को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह घटना प्रशासन की ओर से इन परिवारों की अनदेखी का परिणाम है। इस घटना से गांव में गमगीन माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नहर की सुरक्षा के उपाय करने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए त्वरित कदम उठाने की मांग की है।