The News15

सिमरा में ब्रह्मभोज के साथ 3 दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ सम्पन्न

Spread the love

भगवती जागरण व श्रीसीताराम विवाह कीर्तन भी आयोजित
जागरण में सजाई गई भगवान की झांकी
असली सांप बना आकर्षण

दीपक तिवारी

मुजफ्फरपुर । जिले के बंदरा प्रखंड के सिमरा भानक टोला स्थित ब्रह्मस्थान प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ शुक्रवार को ब्रह्मभोज के साथ संपन्न हो गया।अष्टयाम व हवन यज्ञ समापन बाद गुरुवार रात्रि में भगवती जागरण व श्रीसीताराम विवाह कीर्तन का कार्यक्रम हुआ।जिसमें जागरण कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी।गायक सुधांशु राज व गायिका खुशबू सोनी की भजनों से श्रोता झूम उठे।झांकी कलाकार मुकेश बिहारी और देविका रानी के भक्ति गीतों पर किए गए भाव नृत्य को लोगों ने खूब सराहा।भगवान की झांकी भी सजाए गए। असली सांप आकर्षण का केंद्र रहा।
अमलेश ब्यास और सखियों ने विवाह कीर्तन प्रसंग कराया।वाद्य यंत्रों पर नागेंद्र,राजेश,दयालु बेहतरीन संगत कर रहे थे।
कार्यक्रम में मिठूलाल चौधरी,नरेश कुशवाहा,पप्पू पोद्दार,शिवेंद्र महतो आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।