The News15

सोनाली फोगाट का हार्ट अटैक से निधन

Spread the love

मनोरंजन की दुनिया से एक बुरी खबर सामने आयी है जहां बिग बॉस फेम और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का हार्ट अटैक से निधन होयगा है बतादें की सोनाली ने अपनी आखिर सांस गोवा में ली।

दरअसल एक्ट्रेस सोनाली फोगाट का गोवा में बीती रात निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हुआ। मालूम हो कि वो बीजेपी की लीडर भी थीं। सोनाली पिछले विधनसभा चुनावों में उन्होंने आदमपुर सीट से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था।बतादें की 41 साल की सोनाली गोवा में अपने स्टाफ मेंबर्स के साथ गई हुई थीं। यहां उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी और हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया।

बात करें सोनाली के वर्क के बारे में तो सोनाली ने छोटे पर्दे के कई धारावाहिकों में काम किया था. वही सोनाली ने सोमवार रात ही इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था.सोनाली टीकटॉक समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फेमस रहीं लेकिन सोनाली को असली पहचान रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 से मिली..जिसके बाद हर कोई सोनाली को पसंद करने लगा और वह औऱ ज्यादा पॉपुलर हो गई थी।

अब नजर डाले सोनाली के पर्सल लाइफ पर तो बतादें की सोनाली का जन्म 21 सितंबर 1979 को हरियाणा के फतेहाबाद में हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने संजय फोगाट से शादी की थी लेकिन साल 2016 में वो हिसार स्थित अपने फार्महाउस में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिले थे।जिसके बाद सोनाली पूरी तर टूट चुंकी थी…वही जो सबसे दुखद है वो है की सोनाली की एक बेटी भी है जो अभी काफी छोटी है जिसके उपर अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।