The News15

Remembering the Socialist leader : समाजवादियों ने मनाई बृजमोहन तूफान की 102वीं जयंती 

Spread the love

Remembering the Socialist leader : समाजवादी समागम की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम 

नई दिल्ली। श्रमिक आंदोलन के शिखर पुरुष बृजमोहन ‘तूफ़ान’ की 102  वीं जयंती का हिंद मजदूर सभा के राष्ट्रीय कार्यालय में एक यादगार कार्यक्रम रहा। यह कार्यक्रम समाजवादी समागम की ओर से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात समाजवादी प्रो. राजकुमार जैन की। कार्यक्रम में तीन घण्टे तक संस्मरणों का सिलसिला चलता रहा।

श्री तूफ़ान के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तूफान के विचार सूत्रों एक संकलन के वितरण से शुरू आयोजन में उनके विद्यार्थी जीवन, समाजवादी युवा आंदोलन, हिंद मजदूर सभा के निर्माण, दिल्ली की राजनीति में योगदान और देश-विदेश में हिंदी, उर्दू और अंग्रेज़ी पत्रकारिता में भूमिका के बारे में यादों की चर्चा की गयी।
वक्ताओं ने तूफान के जीवन में आचार्य नरेंद्र देव, जयप्रकाश नारायण और लोहिया के प्रभाव और स्वयं उनके द्वारा दिल्ली और पंजाब में समाजवादियों के मार्गदर्शन का विस्तार से उल्लेख किया। उनके विनोदी स्वभाव, निडर व्यक्तित्व, आत्मीय व्यवहार और बेदाग सार्वजनिक जीवन के प्रेरक प्रसंगों का उल्लेख हुआ।
ब्रजमोहन तूफान स्मृति समारोह में हिंद मजदूर सभा, महिला दक्षता समिति, समाजवादी शिक्षक मंच, जयप्रकाश फाउंडेशन, नागरिक मंच, मधु लिमये शताब्दी समिति, समाजवादी समागम और सुनील मेमोरियल ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने सहयोग किया। कार्यक्रम को  मंजू मोहन, महेंद्र शर्मा, जगजीत दुग्गल, विजय प्रताप, रमाशंकर सिंह, अनिल ठाकुर, सोमनाथ भारती, राकेश कुमार, शम्भूनाथ सिंह, संतप्रकाश, संजय कनौजिया, आनंद कुमार ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन हिंद मजदूर सभा के राष्ट्रीय महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू ने किया।