Site icon

नोएडा में ई-सिगरेट व गांजा सप्लाई करने वाले 2 गिरफ्तार

ऋषि तिवारी
नोएडा। थाना सेक्टर-20 नोएडा में सीआरटी व थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई के तहत बड़ी कामयाबी हासिल लगी है। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों रुपये के प्रतिबंधित ई-सिगरेट और गांजा बरामद किया है। इनके गैंग का सरगना फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि अगर इस गैंग में अगर अन्य लोग भी शामिल होंगे तो उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।

नोएडा के डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने बताया है कि थाना सेक्टर-20 पुलिस और क्विक रिस्पांस टीम ने एक संयुक्त कार्रवाई के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है। सेक्टर-18 के पास से रात को शाहनवाज निवासी तुगलकाबाद दिल्ली और रवि कुमार निवासी मथुरा को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 2480 प्रतिबंधित ई-सिगरेट, 4 किलो गांजा और घटना में प्रयुक्त होने वाला एक ऑटो रिक्शा बरामद किया है। बरामद गांजा और सिगरेट की मार्केट में कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी गुरुग्राम के रहने वाले जितेंद्र बलिया उर्फ सोनू को माल सप्लाई करते हैं। वह इस गैंग का सरगना है। जितेंद्र अभी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Exit mobile version