1983 Cricket World Cup Win : ऐतिहासिक जीत की कहानी

25 June,1983 को भारत ने अपना पहला Cricket World Cup जीत लिया था। कपिल देव ने बॉलकनी में शॉमपेन की बोतल खोली और नीचे नाच रहे प्रशंसको को सराबोर कर दिया। मजे की बात तो ये है कि ये शॉमपेन की बोतल West Indies के ड्रेसिंग रुम से ली गई थी क्योंकि भारत ने तो जीत की उम्मीद ही नही की थी। जब भारतीय टीम वापस मुंबई पहुंची तो वानखेड़े स्टेडियम में पच्चास हजार लोगों ने उनका स्वागत किया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *