जेडीयू के 11, आरजेडी के तेज प्रताप समेत 16, कांग्रेस के दो, एक निर्दलीय और एक हम पार्टी के विधायक ने ली शपथ

बिहार में कुल 31 मंत्रियों ने शपथ ली है। तेज प्रताप यादव ने सबसे पहले चार मंत्रियों के साथ शपथ ली। आरजेडी के पास सबसे अधिक विधायकों की संख्या होने के कारण उनके कोटे से कुल 16 मंत्रियों ने शपथ ली है। जबकि जेडीयू की ओर से 11 मंत्रियों ने शपथ ली है। कांग्रेस के कोर्ट से भी दो विधायक मंत्री बनाए गये हैं। वहीं जीतनराम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा से एक ओर एक निर्दलीय विधायक मंत्री बनाए गये हैं।

तेजप्रताप यादव ने सबसे पहले चार मंत्रियों के साथ शपथ ली। आरजेडी के पास सबसे अधिक विधायकों की संख्या होने के कारण उनके कोटे से कुल 16 मंत्रियों ने शपथ ली है। जबकि जेडीयू की ओर से 11 मंत्रियों ने शपथ ली है। कांग्रेस के कोटे से भी दो विधायक मंत्री बनाए गयें हैं। वहीं जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से एक और एक नर्दिलीय विधायक भी मंत्री बनाए गयें हैं। जेडीयू की ओर से विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, शीला मंडल, श्रवण कुमार, संजय झा, लेसी सिंह, जमा खान, जयंत राज, मदन सहनी और सुनील कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली है। वहीं आरजेडी की ओर से तेज प्रताप यादव, अलोक मेहता, अनीता देवी, सुरेन्द्र यादव, चंद्रशेखर, ललित यादव, भाई वीरेन्द्र, रामानंद यादव, सुधाकर सिंह, सरबजीत कुमार, सुरेन्द्र राम, इजराइल मंसूरी, शमीम अहमद, शाहनवाज आलम, समीर महासेठ और कार्तिक सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली है।

कांग्रेस की ओर चेनारी से विधायक मुरारी गौतम और कसबा के विधायक अफाक आलम ने मंत्री पद की शपथ ली है। वहीं जीतनराम मांझी के बेटे संतोष मांझी और निर्दलीय विधायक सुमित सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। वामपंथी दल सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे हैं। वहीं मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कि मैं सभी मंत्रियों के साथ बैठक करूंगा और जल्द ही सभी मंत्रियों के विभाग बांट दिये जाएंगे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *