ऋषि तिवारी
नोएडा। थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान 1 आरोपी को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 1 अवैध तमंचा मय 1 खोखा कारतूस व 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। बता दे कि सोमवार को थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत आरोपी राजा पुत्र संतोष कुमार निवासी सदर सराय कॉलोनी, निकट बडा बिजली घर, सेक्टर-46, नोएडा द्वारा वादिया की पुत्री उम्र 5 वर्ष को घर के बाहर से खेलते समय टॉफी दिलाने के बहाने गलत नियत से जंगल की तरफ ले जाने व बच्ची के रोने पर लोगो को आता देखकर मौके से भाग जाने के सम्बन्ध में प्राप्त सूचना के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था।
बता दे कि सोमवार की रात्रि में थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा उपरोक्त वांछित अभियुक्त की तलाश के दौरान गोपनीय सूचना की सहायता से सेक्टर-42 के जंगल में अभियुक्त की तलाश की गई तो अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम को नजदीक आता देखकर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त राजा पुत्र संतोष कुमार को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद हुए है। घायल अभियुक्त को इलाज हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।