बिरयानी (hydrabad famous biryani) के फैमस होने की बात कही जाए तो….. हैदराबाद (Hyderabad’s New Name) का नाम सर्वोपरि आता है……. हैदराबाद एक ऐसा शहर जिसमें ब्रिटिश भारत की रियासत थी…….जहां 1724 से 1948 तक निजामों ने शासन किया………. आपको बता दें कि……….गोलकुंडा के क़ुतुबशाही सुल्तानों द्वारा बसाया गया यह शहर ख़ूबसूरत इमारतों, निज़ामी शानो-शौक़त और लजीज खाने के कारण मशहूर है ……..इस शहर को भारत का मुस्लिम शहर भी कहा जाता है……..जहां व्यंजन में बिरयानी बहुत फैमस है… जिसे हैदराबादी बिरयानी के नाम से जाना जाता है…………. भारत के मानचित्र पर एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में अपनी अलग अहमियत रखने वाला शहर हैदराबाद, जिसके नाम परिवर्तन की मुहिम बरसों से चली आ रही है……………… आखिर क्यों हैदराबाद के नाम परिवर्तन की पुकार गुंज रही है… कौन उठा रहा है हैदराबाद के नाम परिवर्तन की आवाज़……. क्या हो जाएगा हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर.(Bhagyanagar)…….