हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने किया घरौंडा अनाज मंडी का दौरा

 विकास करनाल

खरीद व्यवस्था का लिया जायजा, अधिकारियों को निर्देश, किसानों को न आए कोई परेशानी

करनाल, (विसु)। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरिवंद्र कल्याण ने गुरुवार को घरौंडा अनाज मंडी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मंडी में खरीद व्यवस्था का जायजा लिया। मंडी एसोसिएशन, आढ़तियों, खरीद एजेंसियों और मंडी बोर्ड के कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिये। खरीद समय पर की जाए और निर्धारित अवधि में किसानों को भुगवान किया जाए।
विधानसभा अध्यक्ष हरिवंद्र कल्याण गुरुवार दोपहर बाद घरौंडा अनाज मंडी पहुंचे थे। उन्होंने मंडी बोर्ड कार्यालय में आढ़तियों, मंडी एसोसियेशन, गेहूं खरीद करने वाली ऐजंसियों और मंडी बोर्ड के कर्मचा…

 विकास करनाल: जिले में 54 हजार 167 मीट्रिक टन गेहूं की हुई आवक : उपायुक्त

फसल अवशेषों में आग न लगाकर किसान सही तरीके से करें प्रबंधन

करनाल, (विसु) । उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि जिला की मंडियों में गेंहू की आवक शुरू हो चुकी है। मंडियों में गेहूं की आवक के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध पहले से ही पूरे कर लिए गए थे। बुधवार तक जिले में करीब 54 हजार 167 मीट्रिक टन गेंहू की आवक विभिन्न परचेज सेंटरों व मंडियों में हुई जिसे सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा गया। मंडियों से गेहूं उठान तुरंत करवाने के आदेश खरीद एजेंसी को दिए गए है।
उन्होंने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों में गत दिवस तक करीब 54 हजार 167 मीट्रिक टन गेहूं की मंडियों में आवक हुई जिसमें से खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 11828 मीट्रिक टन तथा हैफेड द्वारा 3648 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जो भी किसान मंडी में आए, वह अपने क्रमानुसार ही आएं ताकि समय पर उनकी फसल की खरीद हो सके। उन्होंने कहा कि किसान खेतों में फानों में आग न लगाएं। इससे जहां प्रदूषण को बढ़ावा मिलता है, वहीं भूमि की उर्वरा शक्ति भी कम होती है। इसलिए किसानों को चाहिए कि वे फसल अवशेषों में आग न लगाकर उनका सही तरीके से प्रबंधन करें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *