विधानसभा में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक शिवपाल यादव ने भाजपा विधायकों से कहा कि वे लोग समाजवादी होते हुए भी अटल बिहार विहारी वाजपेयी की सभा में उनका भाषण सुनने जाते थे। उन्होंने कहा कि भाजपाइयों को अटल बिहारी वाजपेयी पंडित दीन दयाल के बताये रास्ते पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे लोग समाजवादी हैं और चौधर चरण सिंह और डॉ. लोहिया के बताये रास्ते पर चल रहे हंै। उन्होंने कहा कि उन्होंने राजनारायण की छोटी-छोटी सभाएं कराईं। जनेश्वर मिश्र से तो बहुत कुछ सीखा है। सत्ता की ओर से लोहिय के जाति तोड़ो नारे पर उन्होंने कहा कि लोहिया अगड़ी जाति के थे पर पिछड़ों के लिए लड़ रहे थे। पिछड़ों के लिए उनका नारा १०० में से साठ था। ब्रजेश पाठक पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वे उनसे उम्र में भी बड़े हैं और रिश्ते में भी। उन्होंने ब्रजेश पाठक के कांग्रेस ओैर बसपा में रहने की भी चर्चा की।