अपील- दस्तावेज जल्द से जल्द जमा करवाएं सम्बंधित नागरिक
करनाल, (विसु)। नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने कहा कि जिन लोगों की सम्पत्तियां लाल डोरा क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं और उन लोगों ने अपनी प्रॉपर्टी आई.डी. को सेल्फ सर्टिफाई यानि स्व: प्रमाणित कर लिया है, उन्हें अब प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए जाने हैं।
उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी कार्ड प्राप्त करने के लिए सम्बंधित सम्पत्ति मालिकों को अपना आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र (फैमिली आई.डी.) तथा तहसीलदार द्वारा प्रमाणित शपथ पत्र, नगर निगम कार्यालय के कमरा नम्बर 108 में सम्पत्ति कर शाखा के लिपिक सुखविन्द्र के पास जमा करवाने होंगे।
निगमायुक्त ने ऐसे नागरिकों से अपील करते कहा है कि वह उपरोक्त दस्तावेजों को जल्द से जल्द नगर निगम कार्यालय में जमा करवा दें, ताकि उन्हें प्रॉपर्टी कार्ड जारी किए जा सकें। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी कार्ड प्राप्त करने के बाद ही सम्बंधित सम्पत्तिधारक रजिस्ट्री करवा सकता है।