
घोड़ासहन:- प्रखंड क्षेत्र के पीठवा गांव निवासी सुनील प्रसाद के पुत्र संजीव कुमार को यूपीएससी में 583वा रैंक लाकर आईपीएस बनने पर ज्ञान ज्योति स्कूल द्वारा बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें समान्नित किया गया। इस दौरान विद्यालय के संचालक प्रेमचन्द्र प्रसाद द्वारा संजीव कुमार को फूल माला पहनाकर व अंगवस्त्र प्रदान कर उन्हें समान्नित किया। साथ ही स्मृति चिन्ह के रूप में विद्यालय की बड़ी तस्वीर उन्हें भेंट की गई। मौके पर उपस्थित उनके माता सुनीता कुमारी, पिता सुनील कुमार तथा उनकी चाची समेत सीओ आनन्द कुमार, दरोगा नवल किशोर पासवान व नवीन कुमार सिंह को भी अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर समान्नित किया गया। अवसर पर विद्यालय के संचालक श्री प्रसाद ने कहा कि संजीव प्रखंड क्षेत्र समेत जिले भर के छात्र छात्राओं और युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गए हैं। अब यहां के छात्र छात्राएं भी संजीव से सीख लेकर प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने संजीव का हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अवसर पर सीओ आनन्द कुमार ने भी संजीव कुमार को बधाई देते अग्रिम शुभकामनाएं दी। मौके पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते संजीव कुमार ने बताया कि वर्ष 2017 में यहां से मैट्रिक की परीक्षा पास कर दिल्ली चला गया। वहां केंद्रीय विद्यालय से इंटर की परीक्षा पास की और वहीं से दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलटिक्ल साइंस से स्नातक की। इसके बाद पॉलटिक्ल साइंस से ही यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी में जुट गया। पहले प्रयास में यूपीएससी की मेन्स परीक्षा में थोड़े से अंक से पिछड़ने के बाद भी हिम्मत नही हरी और दूसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में 583वा रैंक के साथ पास की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर, माता पिता व गुरुजनों को दिया है। मौके पर शिक्षक बी के पी, अवधकिशोर प्रसाद, नीरज प्रभाकर, मुक्तिनारायन सिंह, रंजीत कुमार, कमलेश जयसवाल समेत विद्यालय के सभी शिक्षक व सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।