नोएडा। किसान सभा ने 10 प्रतिशत प्लॉट एवं नए कानून को लागू करने के लिए पक्का मोर्चा लगाकर अनिशित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया- प्राधिकरण ने 10 प्रतिशत प्लॉट एवं नए कानून को लागू करने का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया है। आज के धरने की अध्यक्षता बुधराम दारोगाजी ने की। किसानों को संबोधित करते हुए किसान सभा गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष डॉ रूपेश वर्मा ने कहा कि आंदोलन हक लेकर ही उठेगा।
बीर सिंह नागर ने कहा कि आंदोलन के पहले चरण में 21 मुद्दे पर लिखित समझोता हुआ जिसमें प्राधिकरण स्तर की मांगों पर कुछ काम हुआ है बाकी पर तेज कार्यवाही को लेकर मांग है। महासचिव जगबीर नंबरदार ने कहा की लड़ाई आर पार की है जीत कर है दम लेंगे। सुनील फौजी ने कहा की नया कानून को लागू कराकर ही दम लेंगे। आज धरना प्रदर्शन को गजराज चेयरमैन, सपा जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी, इंदर प्रधान, कांग्रेस के नेता अजय चौधरी, यशपाल भाटी, सुशील प्रधान, नितिन प्रधान, नितिन चौहान, टीकम नागर, शिशंत भाटी, पप्पू ठेकेदार, इंद्रजीत भाटी, गाबरी मुखिया, निशांत रावल, यतेंद्र मैनेजर, प्रशांत भाटी, सुशील सुनपुरा, सुंदर भनौता, सुरेंद्र भाटी, मुकुल यादव, अंकित यादव, सतीश यादव, सुरेंद्र यादव, जोगिंद्री देवी, कमलेश, पूनम, प्रेमवती, जोगिंदर प्रधान, महेश प्रजापति, अशोक भाटी, भोजराज रावल, संदीप भाटी, तेजपाल रावल, दुष्यंत सैन, संदीप, सचिन एडवोकेट, पुष्पेंद्र त्यागी, अजी पाल भाटी, काले, निरंकार प्रधान, सुधीर रावल, मोहित भाटी सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, रामसागर, मुकेश कुमार राघव, राजकरण सिंह, रामकिशन, सुनील पंडित, ऐक्टू नेता अमर सिंह, जनवादी महिला समिति की नेता आशा यादव, चन्दा बेगम, गुड़िया देवी आदि ने संबोधित किया। प्रदर्शन में हजारों महिला पुरुषों ने हिस्सा लिया।