मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
बिहार के शिक्षा मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में संपन्न हुई। इस बैठक में मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार, अरेराज विधायक सुनील मणि तिवारी, पिपरा विधायक श्याम बाबू यादव, केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा, ढाका विधायक पवन कुमार जायसवाल, रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिंहा, विधान पार्षद खलील अहमद एवं (डॉ) वीरेंद्र नारायण यादव , जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात, नगर आयुक्त नगर निगम मोतिहारी सौरव सुमन यादव सहित नगर विकास के अन्य पदाधिकारी तथा जिला के सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के प्रारंभ में प्रभारी मंत्री सहित सभी विधायक एवं विधान पार्षद गण का जिलाधिकारी ने स्वागत किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शनिवार 5 अप्रैल 2025 को सरकार से पत्र प्राप्त हुआ। जिसके आलोक में यह बैठक आज कराई जा रही है। यह बैठक पूरे बिहार में जिला स्तर पर सर्वप्रथम यहां कराई जा रही है। जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री सहित उपस्थित सभी विधायक एवं विधान पार्षद गण का इसको लेकर धन्यवाद दिया कि इतने कम समय की सूचना में बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य नगर विकास से संबंधित जनप्रतिनिधि गण के स्तर से जो भी योजनाएं आनी है वह प्राप्त हो जाए। ताकि उसका क्रियान्वयन तेजी से कराया जा सके।
बैठक के प्रारंभ में बुडको के कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया कि अभी तक मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत कल 73 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसमें से 72 की निविदा निकाली जा चुकी है। यह कुल 15 करोड़ की राशि के लगभग की योजनाएं हैं। उन्होंने बताया कि आयुक्त के स्तर से लगभग 18 करोड़ की योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति आज प्राप्त हो जाएगी। उसका भी निविदा शीघ्र ही निकाल दिया जाएगा।
मंत्री ने इस पर निर्देश दिया कि जो भी निविदा निकाली गई है उसके एजेंसी का चयन करते हुए एजेंसी को शीघ्र कार्यादेश निर्गत किया जाए। साथ ही मानसून के पहले नगर विकास की सभी योजनाओं को पूर्ण कराई जाए। मंत्री के पूछने पर कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 15 मई तक चयनित एजेंसी से एग्रीमेंट करके योजनाओं से संबंधित कार्योदेश निर्गत कर दिया जाएगा।
मंत्री के निर्देश दिया कि जो नियम है उसका पूर्ण अनुपालन कराई जाए। कार्य से संबंधित गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया जाए। कहा कि कहीं से भी गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारियो से कार्य में पूरी पारदर्शिता रखने का निर्देश देते हुए कहा कि किस योजना में कितनी राशि प्राप्त है उसकी जानकारी वार्ड पार्षद गण को निश्चित रूप से दिया जाए। कौन सी योजना ली जा रही है कि योजना पर कार्य चल रहा है इसकी भी जानकारी वार्ड पार्षद गण को दिया जाए। उन्होंने कहा कि चयनित योजना वार्ड पार्षदों की बैठक में पास होनी चाहिए। साथ ही बैठक से संबंधित नियमित रूप से प्रोसिडिंग निकाले एवं उसका अनुपालन प्रतिवेदन सभी संबंधित वार्ड पार्षद गण को ससमय उपलब्ध करा दी जाए। मंत्री ने कहा कि योजना के चयन से संबंधित बैठकों की सूचना सभी वार्ड पार्षदों को कम से कम एक सप्ताह पूर्व दे दी जाए। उन्होंने कहा कि योजना के प्रारंभ में ही योजना से संबंधित स्थल पर एक सूचनापट लगवा दी जाए। जिस पर योजना से संबंधित सारा डिटेल्स अंकित रहे कि अमुक काम कितनी राशि की है। योजना कब पूर्ण होगी, किस एजेंसी के द्वारा कार्य किया जा रहा है, एजेंसी का मोबाइल नंबर एवं संबंधित कनीय अभियंता का मोबाइल नंबर भी अंकित कराई जाए। इससे सरकारी कार्यों में पारदर्शिता बनी रहेगी।
मोतिहारी स्थित मोतीझील के सौंदर्यीकरण को लेकर माननीय मंत्री ने कहा कि इसके लिए एक अच्छा कंसलटेंट का चयन कर लिया जाए। बुडको के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि लगभग 30 करोड़ की राशि से मोतीझील के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। अभी जलकुंभी हटाने के लिए मशीन मंगाया गया है। झील के किनारे पथ निर्माण विभाग के द्वारा सड़क का निर्माण भी कराया जा रहा है जिसे जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
बैठक में उपस्थित सभी विधायक एवं विधायक पार्षद गण ने भी अपनी बातें रखी। जिलाधिकारी ने कहा कि आज की बैठक में जो भी बातें आई हैं उसको नोट कर लिया गया है। उस पर शीघ्र कार्रवाई कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस तरह से अंचल एवं प्रखंड कार्यालय की जांच जिला स्तरीय पदाधिकारी अथवा प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी से कराई जा रही है उसी तरह नगर निकायों की भी जांच कराई जाएगी। इसके लिए पत्र निर्गत कर दिया गया है।
बैठक के अंत में मोतिहारी नगर आयुक्त ने मंत्री सहित उपस्थित विधायक गण, विधान पार्षद गण एवं प्रशासनिक अधिकारी गण का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Leave a Reply