राजापाकर। संजय श्रीवास्तव।
सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड कार्यालय के परिसर में दिव्यांग सह यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु शिविर आयोजित किए गए। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से अनेक दिव्यांग महिला पुरुषों ने शिविर में ऑनलाइन आवेदन दिया,जिसकी जांच कर डॉक्टरों की टीम द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया। महुआ अनुमंडल अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुशाग्र एवं सदर अस्पताल हाजीपुर के इएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर यशस्वी द्वारा दिव्यांग बच्चों महिलाओं पुरुषों की जांच कर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। वही बीडीओ सौरभ कुमार बरनवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एस पी उपाध्याय बीआरसी राजापाकर के आरटी अनिल कुमार नरेंद्र कुमार एवं सरस्वती सिंह संजू कुमारी राजू कुमार आदि ने कार्य में सहयोग किया। शिविर में आंख के कोई भी स्पेशलिस्ट डॉक्टर की उपस्थिति नहीं होने पर दिव्यांगजनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इतनी दूर से शिविर में आए हैं जिन्हें डॉक्टर द्वारा आंख से दिव्यांग वाले व्यक्ति को सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर किया गया तो फिर शिविर में आने से क्या फायदा। ुचंशिविर में आए डॉक्टर ने बताया कि जिले में मात्र दो आंख के स्पेशलिस्ट हैं।जबकि आज चार जगह दिव्यांग शिविर लगाए गए हैं तो कहीं दो जगह ही डॉक्टर जाएंगे। शिविर में आज तीन नये दिव्यांग प्रमाण पत्र बने। सदर अस्पताल हाजीपुर में ग्यारह दिव्यांग को रेफर किया गया। पुराने दिव्यांग पत्र जिनका बन गया था वैसे 25 लोगों का यूडीआईडी कार्ड बनाए गए एवं नए तीन दिव्यांग जनों का यूडीआईडी कार्ड बनाए गए।
Leave a Reply