‘चरण सिंह को भारत रत्न देने पर मनी दिवाली’, सदन में जब जयंत चौधरी ने किया पूर्व पीएम जिक्र तो खरगे ने उठाया सवाल, फिर मचा हंगामा

0
143
Spread the love

Chaudhary Charan Singh: संसद के उच्च सदन राज्यसभा में चौधरी चरण सिंह को लेकर काफी हंगामा हुआ है। आरएलडी चीफ और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने जब सदन में बोलना शुरू किया तो विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस पर सवाल खड़ा किया। जयंत चौधरी अपने दादा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने को लेकर बोल रहे थे, तभी खरगे ने कहा कि उन्हें किस नियम के तहत बोलने का अधिकार दिया गया है।  उनके एनडीए में शामिल होने की बात तक कही गई।

 

दरअसल, राज्यसभा में जयंत चौधरी जैसे ही चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने को लेकर बोलना शुरू किया, वैसे ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सवाल उठाया कि किस नियम के तहत इनको बोलने दिया गया है। खरगे ने कहा कि हालांकि हम सैल्यूट करते हैं जिन्हें भारत रत्न दिया गया है. वहीं, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने यहां तक कह दिया कि अब अगर जयंत चौधरी एनडीए में जाते हैं तो उससे तो यही साबित होगा कि भारत रत्न की सौदेबाजी हुई है और उनको अब तो बिल्कुल भी एनडीए का हिस्सा नहीं बनना चाहिए।

किसानों को मजबूत करने वाला फैसला: जयंत चौधरी

आरएलडी चीफ ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला एक बड़ा निर्णय है। कल इस घोषणा के बाद लोगों ने दिवाली मनाई है। कल किसानों ने कनॉट प्लेस में मिठाइयां बांटी। इससे यही पता चलता है कि यह फैसला सिर्फ उनके परिवार तक ही सीमित नहीं था, बल्कि किसानों को मजबूत करने वाला फैसला है। उन्होंने कहा कि इस सरकार की कार्यशैली चरण सिंह की कार्यशैली को दर्शाती है. कोई मजबूत सरकार ही चरण सिंह को भारत रत्न दे सकती थी।

 

भारत रत्न पुरस्कार नहीं, सबसे बड़ा सम्मान: जयंत चौधरी

 

जयंत चौधरी ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि पीएम मोदी और भारत सरकार ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया है। इससे दो बड़ी चीजें हुई हैं। एक तो यह कि हम चौधरी चरण सिंह की विरासत को फिर से स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि यह सिर्फ एक पुरस्कार नहीं है, बल्कि यह है सबसे बड़ा सम्मान. एक जमीनी सरकार, जो जमीन की आवाज को समझती है और उसे ऊपर उठाना चाहती है, ऐसी सरकार ही धरती पुत्र चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दे सकती है।

 

‘वर्तमान सरकार की कार्यशैली में भी चरण सिंह के विचारों की झलक’

 

आरएलडी प्रमुख जयंत ने कहा कि मैं 10 साल तक विपक्ष में रहा हूं, कुछ समय से इस सदन के इस तरफ बैठा हूं, वर्तमान सरकार की कार्यशैली में भी चौधरी चरण सिंह के विचारों की झलक है. उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी गांव में शौचालयों के मुद्दों को संबोधित करते हैं, जब भारत सरकार महिला सशक्तिकरण को अपना मंच बनाती है और गांवों में जागरूकता पैदा करती है, तो मुझे इन फैसलों में चौधरी चरण सिंह जी की याद आती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here