कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई : योगेंद्र राणा

करनाल, (विसु)। नगरपालिका असंध में बजट की मीटिंग सोमवार को दोबारा हुई। नवनियुक्त प्रधान सुनीता रानी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक योगेंद्र राणा ने शिरकत की। बैठक के दौरान बजट पर गहनता से चर्चा की गई। जिसमें कुछ खामियां भी मिली। जिसको लेकर विधायक योगेंद्र राणा ने अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा कि बजट को लेकर अधिकारी किसी प्रकार की कोताही ना बरते। अगर कोई शिकायत मिली तो किसी को बख्शा नहीं जायेगा।

13 करोड़ रुपये से होंगे विकास कार्य

सीसीटीवी कैमरों के रख रखाव का मुद्दा भी उठा

शहर में गलियों, नालियों, वैध कॉलोनी में कार्य करने, शहर में सीसीटीवी कैमरों की खामियां, विकास कार्यों, स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए 13 करोड़ रूपये के बजट का ऐलान किया गया। अधिकारियों ने शहर के पुराने अधूरे पड़े कार्यों को लेकर बजट पर चर्चा की। वहीं शहर की गलियों के नवीनीकरण और स्वागत गेटों पर चर्चा हुई। विधायक योगेंद्र राणा ने जब अधिकारियों से सभी कामों और ठेकेदारों से बारे में जानकारी मांगी तो अधिकारी कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं ले पाए। इसको लेकर विधायक ने अधिकारियों को काम में पारदर्शिता लाने की नसीहत दे डाली और फटकार लगाते हुए कहा हर काम की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी।

  बजट के दौरान विधायक योगेंद्र राणा के सामने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों का मुद्दा भी उठाया गया। करोड़ों रूपये की लागत से लगाएं गए कमरों की स्थिति बिल्कुल डैमेज हो चुकी है। जिस कंपनी को टेंडर दिया गया था वो भी कही दिखाई नहीं पड़ती। शहर की सुरक्षा का जिम्मा लेनी वाली नगरपालिका बिल्कुल भी सही नहीं है।

प्रोपर्टी आईडी का मुद्दा उठाया पार्षदों ने

विधायक योगेंद्र राणा के सामने कई पार्षदों ने प्रोपर्टी आईडी में बड़े घपले होने का मुद्दा भी उठाया। पार्षदों ने कहा कि प्रोपर्टी आईडी बनाने के लिए लोगों से मोटे पैसे की वसूली की जाती है। जिसको लेकर कई बार शिकायत भी लेकिन कोई हाल नहीं निकला। पार्षदों ने कहा कि जो संबंधित अधिकारी है वहीं लाखों रूपये कमा रहे है। जिसपर विधायक ने तुरंत अधिकारी की जिम्मेदारी बदलने के लिए नपा सचिव को आदेश दिया ।

अपने चहेते ठेकेदारों को दिए जाते है टेंडर

पार्षदों ने आरोप लगाया कि अधिकारी अपने चहेते ठेकेदारों को सभी टेंडर देते है। अगर पार्षद कुछ काम के लिए ठेकेदारों को बोलते है तो वह नपा अधिकारियों से मिलकर आने के लिए बोलते है। काम की गुणवता पर भी सवाल खड़े किए गए है। ऐसे में अधिकारी भी कुछ बोलने से बचते हुए नजर आये। विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि सभी ठेकेदारों को काम बांटकर मिलना चाहिए अगर किसी को काम ज्यादा दिया जाता ही तो अधिकारी भी इसके लिए तैयार रहे। काम जनता के पैसे से हो रहा है। उसको बर्बाद नहीं होने देंगे।

हर पार्षद को दो दो काम करवाने पर हुई सहमति

13 करोड़ रूपये के बजट में सालवन चौंक पर बन रहा कॉम्प्लेक्स अधूरा पड़ा हुआ था। जिसको लेकर अब 50 लाख रूपये का टेंडर तैयार किया गया है। वह हर एक पार्षद को उसके वरदबके दो दो काम प्राथमिकता के साथ करवाने की अनुमति दी गई है। काम में पारदर्शिता लाने के लिए पार्षदों और अधिकारियों के साथ साथ आम नागरिक को भी जिम्मेदारी दिखानी होगी।
इस अवसर पर नपा चेयरमैन सुनीता रानी, नपा सचिव प्रदीप जैन, नपा अभियंता अशोक कुमार, पार्षद सीमांत शर्मा, जगदीश गुप्ता, मेजर सिंह, राजेंद्र ढींगड़ा, रजनी गर्ग सहित अन्य मौजूद रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *