इश्क में अंधी हुई पत्नी, प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

0
13
Spread the love

रोहतास। जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 45 वर्षीय महिला ने अपने 30 वर्षीय प्रेमी संग मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी।

डीएसपी बिक्रमगंज कुमार संजय ने प्रेस वार्ता में बताया कि मृतक अभिषेक कुमार उर्फ नन्हक रॉय के भाई संतोष रॉय ने 11 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी सीमा देवी और उसके प्रेमी संजय कुमार गुप्ता ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

शराब पिलाकर गला रेता, फिर दबाकर की हत्या:

9 फरवरी को संजय कुमार गुप्ता ने शराब, अंडा और भूंजा के साथ अभिषेक को बाइक से चौसा कैनाल नहर के पास ले जाकर खूब शराब पिलाई। इसके बाद धारदार चाकू से गला रेत दिया, लेकिन जब वह जिंदा रहा तो बांस के फट्टे से उसका दम घोंट दिया और शव नहर में फेंक दिया।

गिरफ्तार हुए कातिल प्रेमी-प्रेमिका:

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। हत्या में इस्तेमाल बाइक, बांस का फट्टा, खून से सना गमछा और मृतक का पहचान पत्र बरामद किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here