The News15

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी-आरएसएस की दिल्ली को फतह करने की रणनीति का मतलब !

Spread the love

चरण सिंह

भारतीय जनता पार्टी ऐसे ही देश पर राज नहीं कर रही है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस की रणनीति इतनी जबर्दस्त होती है कि विपक्ष देखता रह जाता है। भले ही हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव चल रहा हो पर भाजपा और आरएसएस दिल्ली विधानसभा चुनाव को जीतने की कवायद में लग गये हैं। हाल ही में राजस्थान के रणथम्भौर में दिल्ली भाजपा औेर आरएसएस की मीटिंग हुई है। भाजपा इन विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल, सेंकेड नेता मनीष सिसोदिया और थर्ड नेता संजय सिंह के आबकारी नीति में कथित घोटाले के मामले में फंसने का फायदा उठाना चाहती है। भाजपा का प्रयास है कि इस बार आम आदमी पार्टी को किसी भी सूरत में पटखनी दे दी जाए। यही वजह रही कि इस मीटिंग में आरएसएस और बीजेपी में समन्वय का काम करने वाले नेता अरुण कुमार सिंह, संगठन मंत्री बी.एल. संतोष, दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
दरअसल हरियाणा जम्मू-कश्मीर के बाद झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं। उसके बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं। २०२७ में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे ही भाजपा की रणनीति है कि २६ साल से दिल्ली में बनवास झेल रही पार्टी को इस बार सत्ता में पहुंचा दिया जाए। दरअसल आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद भाजपा आक्रामक मुद्रा में है। जिस तरह से एलजी वी.के. सक्सेना और दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल के बीच वर्चस्व की लड़ाई लड़ी गई। भाजपा ने केंद्र सरकार से कानून बनाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भी बदलकर दिल्ली की पॉवर एलजी वीके सक्सेना को दिलवा दी। अब जिस तरह से अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा है और आतिशी मुख्यमंत्री हैं। वह बात दूसरी है कि केजरीवाल ने इस्तीफा देने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था। उनका कहना था कि जिस तरह से उन्होंने दिल्ली के लोगों को फ्री बिजली और पानी कर रखा है। जिस तरह से महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति माह मिल रहा है। जिस तरह से महिलाओं को डीटीसी में फ्री सफर करने की सुविधा आम आदमी पार्टी की सरकार ने दी है उससे भाजपा बौखला गई है। भाजपा दिल्ली के लोगों को ये सुविधाएं नहीं देने देना चाहती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सरकारी स्कूलों और सरकारी अस्पतालों में जो सुविधाएं दी हैं वह भाजपा को पच नहीं रही है। भाजपा का प्रयास है कि केजरीवाल के हर दांव को फेल कर दिया जाए।