लेखक सलमान रुश्दी की सोलन के फारेस्ट रोड के नीचे अनीस विला के नाम से स्थित बंगले में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की है। राजेश त्रिपाठी ने बताया कि उसके पास सलमान रुश्दी की अनीस विला स्पेशल पावर ऑफ अटार्नी है।
सोलन। लेखक सलमान रुश्दी की सोलन के फारेस्ट रोड के नीचे अनीस विला के नाम से स्थित बंदले में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की है, जिसको लेकर सोलन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजेश त्रिपाठी निवासी अनीस विला फारेस्ट रोड सोलन ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके पास सलमान रुश्दी की अनीस विला स्पेशल पॉवर ऑफ अटार्नी है। इसलिए उसकी देखभाल करता है। २३ नवम्बर को दोपहर बाद वह अनीस विला में सलमान रुश्दी के पारिवारिक मित्र रानी शंकरदास व उनके पुत्र अनिरुद्ध शंकरदास के साथ मौजूद थे, तो गोविंद राम ने अपने पुत्र व अन्य कुछ लोगों के साथ गैर कानूनी तरीके से प्रवेश किय।
हथौड़े से तोड़े दरवाजे के ताले
इस दौरान दो दरवाजों के ताले, कमरे की कुंडी व शीशे को गोविंद राम ने बड़े हथौड़े से तोड़ा। जब उनको रोकने की कोशिश की तो गोविंद राम, उसके पुत्र व अन्य लोगों ने उससे गाली गलौज की और धमकाया। साथ ही जान स मारने की धमकी दी। सोलन सदर पुलिस थाने में शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
क्या कहते हैं अधिकारी
उधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन अजय कुमार राणा ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद छानबीन शुरू कर दी है। अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है फिलहाल जांच जारी है।
कौन हैं सलमान रुश्दी ?
सर अहमद सलमान रश्दी एक ब्रिटिश भारतीय उपन्यासकार और निबंधकार हैं। उन्होंने अपने दूसरे उपन्यास मिडनाइट्स चिल्ड्रन (१९८१) से प्रसिद्धि प्राप्त की, जिसे १९८१ में बुकर पुरस्कार मिला। उनके अधिकांश प्रारंभिक उपन्यास भारतीय उप महाद्वीप पर आधारित हैं। उनकी शैली का वर्गीकरण अक्सर ऐतिहासिक कल्पना के साथ संयोजित जादुई यथार्थवाद के रूप में किया जात है और उनकी कृतियों की प्रमुख विषय वस्तु, पूर्वी और पश्चिमी दुनिया के बीच कई रिश्तों के जुड़ने अलग होने और देशांतरणों की कहानी रही है।
लेखक सलमान रुश्दी के बंगले में तोड़फोड़, देखभाल करने वाले को भी जान से मारने की दी धमकी
![](https://www.thenews15.in/wp-content/uploads/2022/11/salmaan_rushadi_23224789-1024x576.jpeg)