The News15

रुन्नीसैदपुर में अज्ञात टेंपो की टक्कर से दो बाइक सवार घायल

Spread the love

रुन्नीसैदपुर। थाना चौक स्थित एसएच-22 पर अज्ञात टेंपो की टक्कर से दो मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद टेंपो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

घायलों की पहचान रुन्नीसैदपुर निवासी संतोष कुमार के पुत्र विकास कुमार और अजय महतो के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया।

पुलिस ने टेंपो जब्त कर जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश जारी है।