Site icon The News15

युवती के अपहरण का मामला, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका

 

वैशाली, मोहन कुमार सुधांशु।

वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र से एक 23 वर्षीय युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें भगवानपुर थाना क्षेत्र के मांगनपुर गांव निवासी उज्ज्वल कुमार, विकास कुमार और विक्रम कुमार पर अपहरण का आरोप लगाया गया है।

परिजनों के अनुसार, युवती बीते गुरुवार को अचानक लापता हो गई थी। खोजबीन के बाद पता चला कि उक्त तीनों युवकों ने उसे अगवा कर लिया है। जब पीड़ित पिता आरोपियों के घर पहुंचे तो उनके माता-पिता ने गाली-गलौज कर भगा दिया और कहा कि “हमारा बेटा अपहरण किया है, जो करना है कर लो।”

दर्ज प्राथमिकी में युवती की हत्या और अनैतिक कार्य कराए जाने की आशंका जताई गई है। इस मामले में गोरौल थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला है या अपहरण का। पुलिस जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई कर सकती है।

Exit mobile version