भारत Vs इंडिया की डिबेट से ले कर दीपिका की बिकनी तक जाने साल 2023 के विवाद

साल 2023 ख़त्म होने को है इस साल भारत में कई विवादों ने जन्म लिया. विवादों के हिसाब से यह साल बहुत ही अलग रहा. साल की शुरुआत से लेकर आखिरी तक कई कॉन्ट्रोवर्सीज सामने आईं.फिल्म इंडस्ट्री की दो बड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज के साथ-साथ हमें एक अलग तरह का नेशनलिज्म देखने को मिला। इवेंट्स के हिसाब से तो यह साल अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी हम इस साल की कुछ बड़ी घटनाओं को नजरअंदाज नहीं कर सकते। आज हम आपको साल 2023 की कुछ ऐसी कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने आम लोगों के जीवन पर भी असर किया।

साल की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी में से एक रही है रेसलर्स का जंतर-मंतर पर प्रोटेस्ट जो जनवरी से लेकर अभी तक चला ही आ रहा है। 2023 जनवरी में रेसलर्स धरने पर बैठे थे जिसमें कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगे थे। अप्रैल आते-आते यह प्रोटेस्ट तेज हो गई और इसमें अलग-अलग पार्टीज शामिल हो गईं। इसके बाद रेसलर्स ने अपने मेडल गंगा में बहाने की बात की और मई तक रेसलर्स के साथ पुलिस की झड़प की तस्वीरें सामने आने लगीं। ये मुद्दा अभी तक शांत नहीं हुआ है।

बात बॉलीवुड की करें तो विवादों में इस साल बॉलीवुड ने भी खूब सुर्खियां बटोरी है शाहरुख खान की फिल्म पठान के एक गाने बेशरम रंग पर लोगों ने आपत्ति जताई। कहा गया कि दीपिका पादुकोण ने इस गाने में भगवा रंग की बिकिनी पहनकर आपत्तिजनक डांस किया। फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए देश के कई हिस्सों में पोस्टर जलाए गए। थिएटर्स को फूंकने की धमकी दी गई।

ऐसा ही एक और विवाद आई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के साथ। पहले इस फिल्म के ट्रेलर में दावा किया गया कि केरल से 32000 लड़कियों का धर्म परिवर्तन हुआ और उन्हें बाद में ISIS भेज दिया गया। गलत तरीके से धर्म परिवर्तन करवाने और लड़कियों को ISIS भेजने के मामले को उठाती यह फिल्म बहुत से विवादों में घिरी। आखिर में मेकर्स ने 32000 लड़कियों के दावे को बदलकर 4 लड़कियों की कहानी बता दिया। इस फिल्म में हिंदू और मुस्लिम के मुद्दे को उठाया गया। धर्म परिवर्तन का मामला सिनेमा से संसद तक पहुंच गया और फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तरह ही ‘द केरल स्टोरी’ हिट हुई और करोड़ों का व्यापार कर गई।

केरल स्टोरी के बाद एक और फिल्म आदिपुरुष की बात भी करनी है ज़रूरी है आपने अगर यह फिल्म देखी है या सोशल मीडिया पर इससे जुड़े मीम्स देखे हैं, तो आपको पता होगा कि यहां क्या बात चल रही है। भगवान राम का ऐसा रूप या फिर हनुमान के ‘लंका लगा देंगे’ वाले डायलॉग को देख लोग इतने परेशान हो गए कि इस फिल्म का सीधे बॉयकॉट ही हो गया। इस फिल्म में मार्वल, गेम ऑफ थ्रोन्स, डीसी यूनिवर्स सहित लगभग सभी बड़ी सुपर हीरो फिल्मों के कॉन्सेप्ट कॉपी किए गए। रावण की सोने की लंका को भी काला बना दिया और जिस तरह के डायलॉग्स माइथोलॉजिकल फिगर्स को कहते देखा गया वह यकीनन लोगों को परेशान कर गया।यहां फिल्म रिलीज होने के बाद हुए विवादों से बचने के लिए मेकर्स ने फिल्म में कई एडिट्स भी किए, लेकिन फिर भी फिल्म का फ्लॉप होना तय हो गया। कॉन्ट्रोवर्सी का एक कारण यह भी था कि नेशनलिज्म और धर्म के नाम पर इस फिल्म का प्रमोशन किया गया, लेकिन जिस तरह की फिल्म बनी वह लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करार दी गई।

2023 में इंडिया बनाम भारत को लेकर नई बहस छिड़ी। विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम इंडिया किया रखा उसके बाद पुरे देश में इंडिया vs भारत होने लगा इस मुद्दे ने तूल तब और पकड़ा जब राष्ट्रपति भवन की ओर से G-20 रात्रिभोज के लिए भेजे गए निमंत्रण पत्र से हुई, जिसमें ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ के बजाय ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा हुआ था। इस निमंत्रण के सामने आने के बाद से ही विपक्ष लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर रहा. इंडिया VS भारत को लेकर जमकर राजनीति हुई।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के ‘सनातन धर्म’ को खत्म करने के बयान भी विवादों में रहा। दरअसल, उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ बताया। उन्‍होंने कहा था कि इसे खत्‍म किया जाना चाहिए. उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया, डेंगू और मच्छरों से होने वाले बुखार से की थी स्‍टालिन ने कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए, बल्कि नष्ट कर देना चाहिए. उनके इस बयान से सियासी उबाल आ गया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री ने संसद से लेकर सोशल मीडिया तक सभी जगह कोहराम मचा दिया। 17 जनवरी 2023 और 24 जनवरी 2023 को दो पार्ट्स में यह डॉक्यूमेंट्री रिलीज हुई जिसके बाद इसे बैन कर दिया गया। संसद में विपक्ष ने सवाल उठाया और इंटरनेट पर इसे वायरल भी कर दिया गया। बीबीसी को भारत में बैन करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई। भारत में कई जगहों पर अलग-अलग समूहों ने इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की, लेकिन इसके लिए उन्हें गिरफ्तार भी किया गया।

इस साल ऐसा माना जा रहा था कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सेम सेक्स मैरिज को मंजूरी दे दी जाएगी। इस मामले में बहुत बड़ी डिबेट चलती रही, लेकिन फिर भी इसे मंजूरी नहीं मिली। सेम सेक्स मैरिज मामले में देश भर में तरह-तरह के प्रदर्शन भी किए गए और एक के बाद एक कई तरह के तर्क-वितर्क हुए। हालांकि, LGBTQ+ कम्युनिटी के राइट्स को लेकर कुछ बदलाव जरूर हुए। इसके अलावा, हरियाणा के नूह में दो धार्मिक गुटों में दंगों से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी भी लोगों को परेशान कर गई।

2023 के विवादों से मीडिया भी खुद को नहीं बचा पाया विपक्षी पार्टयों के गठबंधन ने टीवी मीडिया के 14 ऐंकरों का बहिस्कार कर दिया इंडिया अललाइंस ने कहा 14 एंकरों के प्रोग्राम में अपने प्रवक्ता नहीं भेजेंगे क्यों की ये लोग सिर्फ भाजपा के लिए काम करते है उसके बाद बीजेपी ने विपक्षी गठबंधन के इस फैसले की तुलना इंदिरा गांधी सरकार के दौरान लगाए गए आपातकाल से की है। अब 2023 ख़त्म होने वाला है और साल 2024 की शुरुआत होने वाली है हम आशा करते है भारत और भारत वासियों के लिए ये नया साल नयी उमंगों से भड़ दे।

Related Posts

आखिर कंगना राणावत ऐसा क्या अलग हटकर लिख दिया ?

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद कंगना राणावत भले ही…

Continue reading
बुरी तरह फंस गए विजय शाह, जेल जाना तय!

भारी पड़ेगा कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

श्रावण मास में होने वाले विशेष कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर की चर्चा

  • By TN15
  • May 19, 2025
श्रावण मास में होने वाले विशेष कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर की चर्चा

मानसून में जलभराव से निपटने के लिए बाढ़ नियंत्रण दल का करें गठन, जलभराव बिन्दूओं पर पम्पिंग मशीने करें स्थापित : डॉ. वैशाली शर्मा

  • By TN15
  • May 19, 2025
मानसून में जलभराव से निपटने के लिए बाढ़ नियंत्रण दल का करें गठन, जलभराव बिन्दूओं पर पम्पिंग मशीने करें स्थापित : डॉ. वैशाली शर्मा

करनाल की बेटी ने हरियाणा को गौरवान्वित किया

  • By TN15
  • May 19, 2025
करनाल की बेटी ने हरियाणा को गौरवान्वित किया

हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री धनपत सिंह की अध्यक्षता में करनाल पंचायत राज संस्थाओं, नगर पालिकाओं और नगर निगम चुनावों के लेखा निपटान हेतु बैठक का आयोजन

  • By TN15
  • May 19, 2025
हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री धनपत सिंह की अध्यक्षता में करनाल पंचायत राज संस्थाओं, नगर पालिकाओं और नगर निगम चुनावों के लेखा निपटान हेतु बैठक का आयोजन

हरियाणा मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल बड़ागांव का 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

  • By TN15
  • May 19, 2025
हरियाणा मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल बड़ागांव का 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

प्रधानमंत्री जी सपना देखते हैं और देश के लोगों को भी सपना दिखाते हैं : डॉ. मोहम्मद जावेद

  • By TN15
  • May 19, 2025
प्रधानमंत्री जी सपना देखते हैं और देश के लोगों को भी सपना दिखाते हैं : डॉ. मोहम्मद जावेद