Site icon

बेगूसराय का लाल जिंदा जलकर मरा

-लखनऊ बस हादसा
-दिल्ली जाने की जिद में मधुसूदन की गई जान

दीपक कुमार तिवारी। लखनऊ/बेगूसराय।

लखनऊ रिंग रोड पर गुरुवार तड़के ट्रैवल पॉइंट कंपनी की बस में लगी भीषण आग ने पांच यात्रियों की जान ले ली। इन्हीं में एक थे बिहार के बेगूसराय जिले के सांख गांव निवासी मधुसूदन साह, जो दिल्ली जाने के लिए निकले थे। घरवालों ने फुफेरी बहन की शादी के बाद जाने को कहा, लेकिन उनकी जिद ने उन्हें समय से पहले मौत के हवाले कर दिया।

बस बुधवार दोपहर बेगूसराय से चली थी और हादसा गुरुवार सुबह करीब 4:40 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों और मृतक के साथियों के अनुसार, बस में आग लगने के बाद भी चालक बस चलाता रहा और जब तक बस रुकी, तब तक हालात बेकाबू हो चुके थे। चालक खुद कूदकर भाग गया, लेकिन कई यात्री अंदर फंस गए। स्थानीय लोगों की मदद से कुछ लोग बाहर निकाले जा सके, लेकिन मधुसूदन की जान नहीं बच सकी।

मधुसूदन, जो आगरा के फ्लावर मील में काम करता था, अपने दो दोस्तों रणधीर कुमार और रवि किशन के साथ दिल्ली जा रहा था। उसकी मां लीला देवी ने अकेले पाल-पोसकर बड़ा किया था। पिता की मौत 18 साल पहले हो चुकी थी। गांव में सरस्वती मेला देखने आए मधुसूदन ने दिल्ली का टिकट कटवाया था और बुधवार को मां से आशीर्वाद लेकर रवाना हुआ।

 

परिजनों की मांग:

 

मधुसूदन के परिजन और ग्रामीणों ने हादसे के लिए बस चालक को दोषी ठहराया है। उन्होंने उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई और मृतक परिवार को सरकारी मुआवजा देने की मांग की है। गांव में शोक की लहर है और परिवार बेसुध है।

Exit mobile version